logo

संस्था के मृतक कर्मचारी के परिवारजनों को दिया एक लाख का चेक

रामपुरा- किसी भी विभाग में अगर आर्थिक सहयोग के लिए सभी कर्मचारी अधिकारीगण एकत्रित होकर एक फंड बनाते हैं ताकि किसी भी कर्मचारी का आकस्मिक निधन या कोई दुर्घटना हो उस समय सभी के सहयोग की यह राशि कर्मचारी को मिल जाए। जिससे कहीं ना कहीं आर्थिक सहयोग परिवार को मिल सके इसी का उदाहरण जिला सहकारी बैंक मंदसौर नीमच जिले एवं जिले की सभी सहकारी संस्थाओं के कर्मचारी व अधिकारी गणों द्वारा एक आर्थिक निधि फंड बनाया गया है। जो आकस्मिक समय में कर्मचारी के परिवारजनों को मिल सके इसी कड़ी में रामपुरा शाखा के अंतर्गत संस्था बैसला के सेल्समैन सत्यनारायण रावत का गत दिनों निधन हो गया था। जिसे आर्थिक सहयोग के रूप में आज जिले के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में एक लाख की आर्थिक सहायता राशि का चेक उनकी धर्मपत्नी कारिबाई को प्रदान किया। इस अवसर पर जिला क्षेत्रीय अधिकारी रामप्रसाद नागदा, शाखा रामपुरा के शाखा प्रबंधक कैलाश प्लास, पर्यवेक्षक रामगोपाल शर्मा, मुकेश पाटीदार, प्रबंधक परसराम धनगर, जनपद सदस्य एवं परिवार जन, संस्था के कर्मचारी उपस्थित थे।

Top