रामपुरा- जिला कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार गणतंत्र दिवस 2023 समारोह जन आंदोलन सप्ताह के तहत आज नगर परिषद रामपुरा में नगर परिषद कार्यालय से सार्वजनिक स्थान लालबाग तक स्वच्छ भारत मिशन जन जागरूकता हेतु रैली का आयोजन किया गया एवं स्वच्छता जागरूकता नारे भी बोले गए एवं आसपास स्वच्छता बनाए रखने हेतु खुले में कचरा ना डाले कचरा वाहन में ही कचरा डालें डस्टबिन का उपयोग करने के लिए दुकानदारों होटल हाथ ठेले वालों को समझाइश देते हुए जागरूक किया गया साथ ही स्वच्छता की शपथ भी ली गई। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेन्द्र जागीरदार स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर डॉ काईद जौहर निकाय कर्मचारी स्वच्छता IEC एनजीओ टीम विद्यार्थी नागरिक गण सम्मिलित हुये।