कुकडेश्वर- नगर वासियों को अतिशीघ्र मनोरंजन के लिए एफएम सुविधा मिलने जा रही है इसके लिए बकायदा मशीन लगने का कार्य शुरु हो चुका है रामपुरा रोड पर रेस्ट हाउस के पास जहाँ से कभी दूरदर्शन का प्रसारण होता था वहां पर नगर और आसपास के 20 किलोमीटर या इससे अधिक किलोमीटर की रेंज में आने वाले ग्रामीण अंचलो को एफएम सुविधा उपलब्ध होने जा रही है क्षेत्रीय सांसद सुधीर गुप्ता की गत कार्यकाल में की गई पहल अब रंग लाने को तैयार है सूत्रों के अनुसार सूचना प्रसारण मंत्रालय के अधीन आने वाले इस उपक्रम को प्रधानमंत्री या उनके निर्देश अनुसार जल्द ही उद्घाटन कर नगर वासियों को अनुपम उपहार अतिशीघ्र मिलनां तय हो चुका हे इसका उद्घाटन कब होगा यह तो समय की गर्त में है किंतु यह तय हे कि अतिशीघ्र नगर और आसपास के वासी एफएम सुविधा का लुफ्त उठाते हुए मिलेंगे