logo

शिक्षा एक ऐसा धन है जिसे आपसे कभी कोई नहीं छिन सकता नहीं चुरा सकता शिक्षा बिना व्यक्ति पशु समान

कुकडेश्वर- शिक्षा एक ऐसा धन है जिसे आपसे कभी कोई नहीं छिन सकता नहीं चुरा सकता शिक्षा बिना व्यक्ति पशु समान है। सबसे पहले हमें उस फील्ड का चयन करना होगा जिसमें हमारी रुचि है तथा जिसमें हम अपना कैरियर बनाना चाहते हैं। उक्त उद्गार शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुकड़ेश्वर में केरियर मेले के दौरान छात्राओं से मुखातिब होते हुए सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा कुकड़ेश्वर के शाखा प्रबंधक सियाराम राय द्वारा व्यक्त किए गए। 20 जनवरी को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुकडेश्वरश्वर में केरियर मेले का आयोजन किया गया ।जिसमें मुख्य रुप से सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा कुकड़ेश्वर के प्रबंधक सियाराम राय  तथा रामपुरा कॉलेज के प्राचार्य महोदय श्री बलराम जी सोनी उपस्थित थे। कार्यक्रम का आरंभ मां सरस्वती तथा स्वामी विवेकानंद के चित्र पर प्राचार्य ललित मालवीय तथा अतिथियों द्वारा माल्यार्पण कर किया गया। सेंट्रल बैंक के शाखा प्रबंधक महोदय द्वारा बैंक में आवेदन तथा बैंक फील्ड में जाने मैं क्या-क्या करना चाहिए आशय से संबंधित बातचीत छात्राओं को समझाई। साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं के लिए इब्राहिम लिंकन का उदाहरण प्रस्तुत कर बताया कि  उनकी सच्ची लगन से एक दिन अमेरिका के राष्ट्रपति बने उच्च शिक्षा हेतु पढ़ाई के लिए ऋण से संबंधित बातचीत भी की। बैंक भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। इस कारण सरकार तथा अपनी जिम्मेदारियों से छात्राओं को रूबरू कराया। इसके पश्चात रामपुरा महाविद्यालय के प्राचार्य बलराम जी सोनी ने छात्राओं को सबसे पहले कक्षा 12वीं को अच्छी लगन से पढ़कर अच्छे अंक लाने हेतु प्रेरित किया। पश्चात स्वामी विवेकानंद जीके वाक्य उठो जागो और लक्ष्य प्राप्ति तक मत रुको। से अपनी बात का श्रीगणेश किया । जिस क्षेत्र में छात्रा जाना चाहती है उस क्षेत्र के प्रति सच्ची लगन जरूरी है पर विशेष जोर देते हुए उन्होंने सभी क्षेत्रों से संबंधित बातचीत करते हुए छात्राओं को अपना केरियर चुनने हेतु प्रोत्साहित किया। साथ ही एक बहुत ही मजेदार बात भी उन्होंने करी कि जिस तरह से हम जब भोजन करने जाते हैं वहां पर अपने हिसाब से जो आवश्यकता है उस चीज को मंगाते हैं ना कि किसी दूसरे के कहने पर इस उदाहरण के साथ ही आपने बताया कि आपको भी किसी के बहकावे में नहीं आना चाहिए तथा जो भी अपना लक्ष्य है उसे हासिल करने हेतु उसी विषय में अपने आपको दृढ़ इरादे से उसे हासिल करने हेतु हमेशा तत्पर रहना चाहिए। कार्यक्रम का आभार दिनेश राठौर द्वारा किया गया तथा संचालन पप्पू जोशी द्वारा किया गया ।

Top