मनासा। 03 फरवरी से 9 फरवरी 2025 तक एमिटी यूनिवर्सिटी में आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय रामचंद्र विश्वनाथ महाविद्यालय मनासा की स्वयंसेविका शिल्पा सेठिया ने भारतीय ज्ञान परंपरा साहित्य पुराण के विषय पर आयोजित की गई। प्रश्न मंच प्रतियोगिता जिसमें पूरे भारत के स्वयंसेवकों ने सहभागिता करी और मध्य प्रदेश टीम से शिल्पा सेठिया, विशाल गोस्वामी ने तृतीय स्थान प्राप्त कर उत्कृष्ठ प्रर्दशन किया।उन्होंने शिविर में मध्य प्रदेश लोक नृत्य, लोक गायन, क्लॉथ डिजाइनिंग, गेम्स, ट्रैकिंग राजस्थान दर्शन आदि गतिविधियों में सहभागिता की। इनके प्रदर्शन करने पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ एम.एल. धाकड़, कार्यक्रम अधिकारी प्रो.आशा पटेल सहित महाविद्यालय स्टाफ एवं स्वयंसेवकों नें स्वागत किया एवं बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की।