logo

खबर-रसेयो इकाई मनासा एवं आगाज़ इंटर्नशिप के अन्तरगत झुग्गी बस्ती में जाकर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बाल विवाह के प्रति किया जागरूक

मनासा। बाल विवाह की रोकथाम के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय रामचंद्र विश्वनाथ महाविद्यालय मनासा द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। जोकि महाविद्यालय के सामने वाली झुग्गी बस्ती से होकर टीचर कॉलोनी में होते हुए वापस महाविद्यालय में पहुंची। बस्ती में नुक्कड नाटक के माध्यम से आगाज इंटर्न लक्ष्य व्यास और स्वयंसेवकों ने बस्ती वालों को समझाया कि बाल विवाह गैरकानूनी है और एक अपराध की श्रेणी में आता है बच्चों का शीघ्र विवाह न करें और उन्हें पढ़ाई लिखाई की ओर अग्रसर करें। इस अवसर पर  कार्यक्रम अधिकारी प्रो.आशा पटेल सहित बड़ी संख्या में रासेयो स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

Top