logo

खबर-शासकीय छुट्टी होने के बावजूद भी प्राचार्य द्वारा बच्चों को समय देकर अध्यापन करवाया ताकि बेहतर परीक्षा परिणाम रहे

मनासा। रविवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आत्री के संकुल प्राचार्य द्वारा रिमेडियल कक्षा दसवीं गणित विषय का अध्यापन करवाया गया। जो की डी और ई ग्रेड के बच्चे थे प्रातः 11:00 से 2:00 बजे तक विद्यार्थियों को अध्यापन करवाया गया जिसमें पालकों द्वारा विद्यार्थियों को शाला में छोड़ा गया एवं सभी ने सराहना की शाला का बेहतर परीक्षा परिणाम रहे। इसी कारण अवकाश कालीन कक्षा का अध्यापन करवाया गया पूर्व में भी युवराज चंदेल द्वारा हाई स्कूल जालीनेर हाई स्कूल लोड़कियों में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मनासा शासकीय कालीन अवकाश के समय अध्यापन गणित विषय का करवाया गया। जिसका परिणाम गणित विषय का उत्तम रहा पूर्व में भी शिक्षक द्वारा शासकीय हाई स्कूल लोडकिया शासकीय हाई स्कूल जालीनगर शासकीय अवकाश कालनी कक्षाओं का आयोजन किया गया जिसका परिणाम गणित विषय का उत्तम रहा।

Top