logo

कल दिनांक 17 जनवरी 2023 को कुकड़ेश्वर ग्रीड से निकलने वाले सभी फीडर की सप्लाई 33kv कुकड़ेश्वर लाइन का मेंटेनेंस होने के कारण बंद रहेगी

कुकडेश्वर- विधुत वितरण कम्पनी कुकडेश्वर के समस्त  उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि कल दिनांक 17 जनवरी 2023 को कुकड़ेश्वर ग्रीड से निकलने वाले सभी फीडर की सप्लाई 33kv कुकड़ेश्वर लाइन का मेंटेनेंस होने के कारण बंद रहेगी सम्मानीय उपभोक्ता सूचित हो और धैर्य बनाए रखें कार्य को देखते हुए समय बढ़ाया अथवा घटाया भी सकता है और विषम परिस्थिति निर्मित होने पर परमिट निरस्त भी किया जा सकता है। उक्त जानकारी सहायक यंत्री श्री उईके कुकड़ेश्वर ने दी।

Top