logo

भूमि हीन हीतग्राहीयों ने प्रधानमंत्री आवास के जिला कलेक्टर को दिया आवेदन

कुकडेश्वर- नगर परिषद के गठन के बाद से लेकर आज दिन तक नगर में ऐसे कई हितग्राही हैं जो किराए के मकान में रहकर इस महंगाई के समय में अपना गुजर-बसर कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ आमजन को मिल रहा तो नगर परिषद इन भूमिहीन परिवारों को भी आवास पट्टे व प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिया जाये। लेकिन कुकड़ेश्वर में जब से यह योजना चालू हुई तब से लेकर आज दिन तक ऐसे गरीब भूमिहीन परिवारों को अपने घर की छत नसीब नहीं हुई। उक्त संबंध में कुकड़ेश्वर के भूमिहीन परिवार जो कि मेहनत मजदूरी कर अपना परिवार का पालन पोषण बड़ी मुश्किल से करते हैं। जिन्हें मकान का किराया देने के लिए भी कर्ज लेना पड़ता है। जबकि नगर परिषद के गठन के बाद कई बार भूमिहीनों को आश्वासन दिया गया था शीघ्र ही भूमिहीनों को मकान बना कर दिए जाएंगे। लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ।उक्त संबंध में कांग्रेस के पूर्व पार्षद रिंकू भानपिया, मुकेश जिगर, बलवान खिंची,रामकिशन रावत व नगर के करीबन 30 से35 भूमिहीन हितग्राही राजेंद्र टोडावाल,अनवर चाचा, प्रकाश मोदी, रमेश योगी, कैलाश गंधर्व, देवी लाल तमोली, सोनू निम्बोदिया, मंजू गोपाल, गोपाल, सुंदर बाई, दीपमाला एडिया, कलाबाई, संपत बाई, रमा बाई, गुड्डी बाई, संतोष बाई, जगदीश बासाब, ओम प्रकाश सेन, सत्तू पडदावाला,जाकिर,  भाट मोतीलाल तमोली, अशोक नाथ, गुड्डी आदि ने जिला कलेक्टर पहुंचकर उक्त संबंध में आवेदन दिया अपर कलेक्टर ने सभी हितग्राहियों को आश्वस्त किया। उक्त जानकारी रिकु टोडावाल,मुकेश जिगर ने दी।

Top