logo

खबर:- सामाजिक चेतना केंद्र पर बैठक हुई सम्पन्न  

कुकडेश्वर- समीपस्थ कडी बुजुर्ग ग्राम में नवभारत साक्षरता मिशन अन्तर्गत एक दिवसीय प्रशिक्षण शाला नोडल समरथ गिरी गोस्वामी ने दिया जिसमें बताया कि हमारे ग्राम में 2011 की जनगणना को आधार बनाकर अभी तक जितने भी निरक्षर शेष बचे, उनको प्रतिदिवस अक्षर मित्र साक्षर बनाएंगे इस हेतु ग्राम पंचायत हतुनिया के ग्राम कडी बुजुर्ग में दो मेंटर नियुक्त किए गए  जिसमें पुरुष वर्ग को साक्षर बनाने का काम राहुल  (रामेश्वर गुर्जर) देखेंगे अभी तक पुरुष वर्ग में मेंटर्स ने लगभग 26 असाक्षर का ऑनलाइन पंजीयन कराया गया है। एवम महिला वर्ग के लिए मेंटर्स आशा गुर्जर ने लगभग 27 असाक्षर महिलाओं का ऑनलाइन पंजीयन किया है। प्रतिदिवस सामाजिक चेतना केंद्रों पर नव साक्षर भारत मिशन अन्तर्गत सम्मिलित महिला एवम पुरुषो को पढ़ाने का काम किया जा रहा है उक्त योजना में ग्राम पंचायत के सहसचिव भरत मालवीय ने बताया गया कि हमारे ग्राम में शामिल सभी असाक्षर का पंजीयन करवाए कोई भी व्यक्ति या महिला निरक्षर नही होना चाहिए इस हेतु ग्राम में सभी का सहयोग जरूरी है। कडी बुजुर्ग के प्रा वि कड़ी बुजुर्ग के शाला शिक्षक समरथ गिरी गोस्वामी (नोडल शिक्षक) सामाजिक चेतना केन्द्र ने बताया गया की आगामी  माह ( फरवरी 2023) में इनकी परीक्षा सामाजिक चेतना केंद्र स्तर पर अयोजित करवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

Top