logo

जिला व्यापार उद्योग विभाग ने शिविर लगा कर दी जानकारी

कुकडेश्वर- मुख्यमंत्री उधम क्रांति योजना के अंतर्गत जिला व्यापार एवं उद्योग विभाग नीमच द्वारा नगरी क्षेत्र की नगर परिषद कार्यालयों में जाकर नगरी क्षेत्र के लोगों को रोजगार एवं उद्योग व्यापार और रोजगार से जोड़ने के लिए ऋण उपलब्ध कराने व शासन की योजना का लाभ आमजन तक पहुंचे इसके लिए शिविर लगाकर युवक युवतियों को समझाई दी जा रही इसी के तहत कुकडेश्वर नगर परिषद परिसर में जिला व्यापार एवं उद्योग विभाग के अनुराग मिश्रा द्वारा युवाओं एवं युवतियों को व्यापार उद्योग के लिए शासन की योजना की जानकारी दी गई एवं ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रक्रिया व शासन की योजनाओं की जानकारी दी। उक्त अवसर पर नगर पत्रकार संघ के अध्यक्ष सतीश खाबिया, जिला प्रेस क्लब कार्यकारिणी सदस्य मनोज खाबिया, नगर पत्रकार संघ कोषाध्यक्ष हर्षित माहेश्वरी, नगर पत्रकार संघ सचिव दशरथ नागदा एवं जनप्रतिनिधि व कई युवा उपस्थित थे अनुराग मिश्रा ने सभी को शासन की योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करवा कर समझाइश दी गयी।

Top