logo

खबर:- विधुत बिल की जानकारी अगले माह से अब आपके मोबाइल पर

रामपुरा- विधुत वितरण केंद्र के अंतर्ग्रत तहसील मुख्यालय रामपुरा और ग्रामीण क्षेत्र के समस्त विधुत उपभोक्ताओ को माह दिसंबर 2022 में विधुत बिल भौतिक (पेपर ) के माध्यम से प्राप्त होगा! इसके बाद याने की अगले माह जनवरी 2023 से विधुत बिल भौतिक (पेपर ) के रूप में प्राप्त नही होगा! अब विधुत बिल की जानकारी व बिल सीधे आपके मोबाइल पर प्राप्त होगे! अत: वितरण केंद्र के अंतर्ग्रत तहसील मुख्यालय रामपुरा और ग्रामीण क्षेत्र के समस्त विधुत उपभोक्ताओ को रामपुरा विधुत वितरण केंद्र कर्यालय पर उपस्थित होकर या मीटर रीडर के माध्यम से अपना मोबाईल नंबर विधुत बिल में अंकित करवाये ताकि विधुत उपभोक्ताओ को आगामी माह के विधुत बिल की जानकारी अगले माह से सीधे आपके मोबाइल पर एस ऍम एस के माध्यम से प्राप्त हो सके उक्त जानकारी मध्य प्रदेश पशिचम क्षेत्र विधुत वितरण कम्पनी लिमिटेड विधुत केंद्र रामपुरा के सहायक अभियंता अंकित कुमार चौरसिया द्वारा प्रेस नोट के माध्यम से दी गई! 

Top