कुकडेश्वर- मनासा नगर के माहेश्वरी समाज, तोषनीवाल परिवार के समाजसेवी हंसमुख मिलनसार होने के साथ-साथ कर्तव्य परायण कर्म निष्ट सेवा भावी मध्य प्रदेश शासन में नगरी व शहरी विकास विभाग में निरंतर सेवा देते हुए मध्य प्रदेश के कई नगर परिषद में मुख्य नगरपालिका अधिकारी के पद पर रहते हुए निरंतर सेवा देने के साथ नीमच जिला शहरी विकास प्राधिकरण विभाग में परियोजना अधिकारी रहते हुए अपनी 38 वर्ष की प्रशासकीय सेवा निष्कलंक सफलतापूर्वक इमानदारी से अपना कर्तव्य पूरा कर हर दिल अजीज सभी के चहेते श्री प्रमोद कुमार जी तोषनीवाल आज 30 नवंबर को टुंडा अधिकारी के पद पर रहते हुए सेवानिवृत्ति हो रहें हैं आपकी सेवानिवृत्ति पर मनासा कुकड़ेश्वर के साथ ही नीमच मंदसौर जिले की कई नगर परिषद के कर्मचारियों माहेश्वरी समाज के साथ ही कुकड़ेश्वर से मुख्य नगरपालिका अधिकारी कमलसिंह परमार,मुख्य नगरपालिका अधिकारी कालापीपल प्रवीण सेन, कुकड़ेश्वर लेखा अधिकारी रमेश मोदी, पत्रकार मनोज खाबिया, एलआईसी अभिकर्ता विनोद पोरवाल के साथ ही मनासा कुकड़ेश्वर के इष्ट मित्रों समाजसेवियों ने आपके उज्जवल भविष्य की कामनाएं करते हुए सेवानिवृत्ति पर हार्दिक बधाई और ढेरों शुभकामनाएं देते हुए आपके मंगलमय जीवन की प्रार्थना कर आपका विदाई समारोह मनाया जायेगा।