logo

नगर परिषद कुकड़ेश्वर में विकास कार्यों का हुआ भूमिपूजन

नगर परिषद कुकड़ेश्वर में विभिन्न विकास कार्यों को लेकर मनासा रामपुरा रोड पर पशु चिकित्सालय से पुलिया तक दोनों साइड सीसी रोड एवं मनासा रामपुरा रोड पर पटवा पेट्रोल पंप से पारस पेट्रोल पंप तक स्ट्रीट लाइट पोल एवं एलईडी लाइट लगाने का कार्य कुल 75 लाख लागत के कार्यों का भूमि पूजन नगर परिषद कार्यालय परिसर के बाहर माननीय विधायक महोदय श्री अनिरुद्ध माधव जी मारू के मुख्य आतिथ्य एवं श्रीमती उर्मिला महेंद्र जी पटवा की अध्यक्षता एवं अन्य अतिथिगण श्री मदन जी रावत मंडल अध्यक्ष भाजपा श्री के जी पाटीदार जिला मंत्री भाजपा , श्री समरथलाल जी पटवा पूर्व अध्यक्ष नगर परिषद , श्रीमती सोनाली उज्जवल जी पटवा उपाध्यक्ष नगर परिषद एवं समस्त पार्षद गण विधायक प्रतिनिधि सांसद प्रतिनिधि अन्य जनप्रतिनिधि गण एवं वरिष्ठ जनों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के अंत में आभार मुख्य नगरपालिका अधिकारी कमल सिंह परमार द्वारा व्यक्त किया गया। 

Top