logo

नगर परिषद का वसुली शिविर प्रत्येक वार्ड में लगाया जा रहा--परमार

कुकडेश्वर- नगर परिषद कुकड़ेश्वर द्वारा आमजन की सुविधा को देखते हुए नगर के प्रत्येक वार्ड के चौराहों चौराहों पर नगर परिषद द्वारा समेकित कर,जलकर आदि करो की समय पर वसूली हो एवं आम जनों को नगर परिषद तक ना भटकना पड़े इसके लिए नगर के प्रत्येक चौराहों पर वसूली शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उक्त जानकारी देते हुए मुख्य नगरपालिका अधिकारी कमलसिंह परमार ने बताया कि नगर परिषद के कर्मचारियों को सहयोग आमजन करें एवं समय पर नगर परिषद के करों का भुगतान नगर के प्रत्येक वार्ड में लग रहे शिविरों में पहुंचकर करें जिससे आपके समय की बचत भी होगी और समय पर कर जमा होने से अतिरिक्त चार्ज से बचा जाएगा नगर की समस्त जनता समय पर भवन कर नल जल कर आदि करो का भुगतान कर नगर विकास में सहयोग प्रदान करें।

Top