logo

खाद नही मिलने पर किसानो ने किया चक्का जाम, मौके पर पहुंचे अधिकारी

रामपुरा- जिला कलेक्टर नीमच के निर्देशानुसार रामपुरा में किसानों के लिए खाद का वितरण कल से सांवलिया बीज भंडार पर सरकार द्वारा लगभग 27 टन खाद उपलब्ध कराया गया है जिसे कस्बा पटवारी की देखरेख में वितरित किया गया था इस संबंध में तहसीलदार बी.के. मकवाना ने बताया कि कल से एक और खाद वितरण केंद्र बहुउद्देशीय वाणिज्य कृषि सेवा केंद्र पर प्रारंभ हो जाएगा किंतु खाद नहीं मिलने पर आज किसानों ने बहुउद्देशीय कृषक सेवा केंद्र के सामने मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर नारेबाजी की मौके पर पुलिस विभाग व अधिकारी पहुंचे जहाँ किसानो को समझाया जब रामपुरा तहसीदार मकवाना से बात की तो बताया की व्हाट्सएप  के माध्यम से किसानो को सुचना मिली की केंद्र पर खाद मिल रहा है जब एकत्रित किसानो को खाद नही मिला तो नाराज होकर प्रदर्शन किया नाराज किसानो को समझाया की अतिशीघ्र खाद आने वाला है चिंता न करे सभी किसानो को नियमानुसार खाद मिलेगा तब जाकर किसानो ने प्रदर्शन ख़त्म किया |

Top