logo

सोमवार को रामपुरा का विद्युत सप्लाई प्रातः 07:00 से 11:00 बजे तक बंद रहेगा

रामपुरा- तहसील मुख्यालय के समस्त सम्मानीय उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है की कल दिनांक 17/10/2022 सोमवार को 33 के व्ही लाइन का मेंटनेंस का कार्य होने के कारण, 33 KV उपकेंद्र रामपुरा एवम अमरपुरा से संबद्ध रामपुरा नगर,सहित मगरदा, जमालपुरा, मजीरिया, चंद्रपुरा, बुज, बेसला, भदाना आदि गांवों का विद्युत सप्लाई प्रातः 07:00 से 11:00 बजे तक बंद रहेगा। आवश्यकता अनुसार समय कम ज्यादा हो सकता है। उक्त जानकारी कनिष्ठ यंत्री रामपुरा द्वारा प्राप्त हुई|

Top