logo

नगर परिषद द्वारा सफाई मित्रों का सम्मान किया एवं प्रमाण पत्र प्रदान किये गए

रामपुरा- आज दिनांक 02 अक्टूबर 2022 गांधी जयंती के अवसर पर रामपुरा नगर में स्वच्छता पखवाड़ा, सेवा सप्ताह के तहत नगर परिषद की अध्यक्ष श्रीमती सीमा-जितेन्द्र जागीरदार, उपाध्यक्ष विजयराज सिंह चंद्रावत, सांसद प्रतिनिधि विजय दानगढ़ एवं समस्त पार्षदगण, पार्षद प्रतिनिधिगण, मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमल सिंह परमार एवं नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा नगर के वार्ड क्रमांक 07 बोहरास्कूल परिसर एवं वार्ड क्रमांक 15 सलम बस्ती से व्यापक सफाई अभियान शुरू किया गया। इस अवसर पर नगर परिषद द्वारा सफाई मित्रों का सम्मान किया गया एवं प्रमाण पत्र प्रदान किये गए। इसी तरह बोहरा जमात रामपुरा ने नवनिर्वाचित परिषद एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी कमल सिंह परमार एवं उपयंत्री श्रीमती अनु सोलंकी एवं सफाई कर्मचारियो का सम्मान किया गया।

Top