रामपुरा-भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया में निरंतर योगदान के लिए एवं वरिष्ठ मतदाता होने पर निर्वाचन आयोग द्वारा श्रेष्ठ मतदाता 80 प्लस वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान समारोह आयोजित हो रहा है| इस कड़ी में रामपुरा तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत जन्नोद के ग्राम हरिपुरा के निवासी श्रीसोजी पिता खेता गरासिया उम्र 103 वर्ष वरिष्ठ मतदाता के रूप में आज सम्मान समारोह किया गया| जिसमें ग्राम पंचायत जन्नोद कि सरपंच-दिलखुश-माणक अहिरवार, सचिव- मदन गुर्जर, सहायक सचिव- कैलाश मजावदिया, पटवारी- धर्मीचंद सेन एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की उपस्थिति में श्रीसोजी गरासिया का शाल-श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया, साथ ही निर्वाचन आयोग द्वारा अभिनंदन पत्र भी भेंट किया! इस अवसर पर ग्रामवासी, परिवार जन,पंचगण उपस्थित थे!