रामपुरा- केंद्र व राज्य सरकार के स्वास्थ्य संबंधित सभी योजनाओं का लाभ हितग्राहियों तक पहुंचाने के लिए विशेष शिविर का आयोजन आज सिविल अस्पताल रामपुरा में किया गया। जिसमें आयुष्मान योजना से गरीब व्यक्ति अब बिना किसी आर्थिक परेशानी के एक बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकेगा। इस योजना के अंतर्गत मेडिकल ऑफिसर डॉ. प्रमोद पाटीदार ने जानकारी देते हुए बताया कि रामपुरा सिविल हॉस्पिटल में शहरी क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों के लिए विशेष शिविर का आयोजन आज प्रातः 9 बजे से शाम 4 बजे तक किया जायेगा| जिसमे शिविर में निशुल्क जांच उपचार एवं आयुष्मान कार्ड बनाए जायेगे|