रामपुरा- सबसे पहले स्वच्छता बहुत जरूरी होती है। चाहे वह कोई भी हो स्वच्छ नहीं रहगे तो हम स्वस्थ भी नही रहेंगे इसलिए स्वच्छता बहुत जरूरी होती है। उक्त बात जिले के पूर्व उपाध्यक्ष राधेश्याम मंडवारिया ने आज पोस्ट मैट्रिक और प्रीमैट्रिक अनुसूचित जाति छात्रावास मे स्वच्छता पखवाड़े के समारोह में कहे। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने हमेशा स्वच्छता के लिए आम जनमानस को प्रेरित किया साथ ही आजादी के 70 वर्षों बाद देश को ऐसा पहला प्रधानमंत्री मिला है, जिसने सबसे पहले लाल किले से अपने भाषण में स्वच्छता को महत्व देते हुए शौचालय की घोषणा की थी। उस समय आम जनमानस को लगा था कि यह क्या घोषणा है, परंतु आज उसी घोषणा के अनुरूप गांव गांव में स्वच्छता देखी जा सकती है। इस अवसर पर हाई सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य ओम गुप्ता ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए अनुसूचित जनजाति के लोगों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम के शुरुआत में संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि करुण महेश्वरी, मंडल महामंत्री कैलाश देवड़ा, नगर परिषद के अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्र जागीरदार, उपाध्यक्ष विजयराज सिंह चंद्रावत, ओम त्रिपाठी आदि लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन छात्रावास के प्रभारी अधीक्षक प्रमोद दुबे ने किया। बाद छात्रावास परिसर में पौधारोपण कर कार्यक्रम संपन्न हुआ साथ ही छात्रो एवं अतिथियों का सहभोज का आयोजन भी किया गया कार्यक्रम का आभार प्रभारी अधीक्षक दिनेश कुमार पवार के द्वारा किया गया।