गांधीसागर। श्री संस्कार पब्लिक स्कूल में जन्माष्टमी पर्व हर्षोल्लास एवं धार्मिक वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं ने राधा-कृष्ण स्वरूप में नगर भ्रमण कर आकर्षक झांकी प्रस्तुत की। आयोजन स्थल पर राधा-कृष्ण स्वरूप धारण किए बाल कलाकारों का पुष्पहारों से स्वागत एवं पूजन किया गया। इस अवसर पर सरपंच मनीष परिहार, थाना प्रभारी तरुणा भारद्वाज, दुर्गाशंकर मीणा ( प्रधान आरक्षक) थाना गांधीसागर ब्रह्माकुमारी गंगा दीदी, वरिष्ठ समाजसेवी एवं धार्मिक कार्यकर्ता श्रीमती कृष्णा परिहार, पतंजलि मीडिया प्रभारी पूरन माटा तथा सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश शर्मा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे तथा अतिथियों का स्वागत विद्यालय परिवार द्वारा किया गया।
उन्होंने अपने उद्बोधन में जन्माष्टमी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यालय द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक झांकी की सराहना की।आयोजन में मटकी फोड़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें मटकी प्रवीण पिता लक्ष्मण ने फोड़ी विजयी विद्यार्थियों को पारितोषिक एवं सम्मान प्रदान किए गए कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय स्टाफ़ का योगदान महत्पूर्ण रहा संचालन विद्यालय के संचालक दुर्गेश मीणा ने किया।