logo

खबर-नही रही श्रीमती कमला बाई मरच्या (उदिया),परिवार में शोक की लहर,निज निवास से निकलेगी अंतिम यात्रा

रामपुरा। अत्यंत दुख के साथ सूचित किया जाता है कि शिवकुमार मरच्या, अरविंद मरच्या की पूज्य माताजी,भुपेश,दीपक,रविन्द्र,सौरभ कि दादीजी श्रीमती कमला बाई मरच्या (उदिया) का स्वर्गवास आज दिनांक 16 जुलाई 2025 हो गया है। जिनकी अंतिम यात्रा आज सायं 4 बजे निज निवास फरक्या गली रामपुरा से निकलेगी। 

Top