logo

खबर-जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत ग्रामवासियों को जल संरक्षण के बारे में किया जागरूक

भानपुरा। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा जन-जन को जागृत करने और जल हितों के संरक्षण को लेकर 30 मार्च से 30 जून तक जल गंगा संवर्धन अभियान का आव्हान किया गया है। इसी के तहत मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद मंदसौर के जिला समन्वयक तृप्ति बैरागी के मार्गदर्शन में विकासखंड भानपुरा की चयनित नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति कंवला द्वारा आदर्श ग्राम कंवला के गांव भीलखेड़ी में जल स्रोतों की साफ सफाई की गई।

और ग्रामवासियों को प्रेरित किया की जल से ही हमारा जीवन है जल पृथ्वी का आधार है जल को हमें व्यर्थ नहीं बहाना चाहिए। क्यों कि जल है तो कल है इसलिए संरक्षण ही हल है जल संरक्षण के बारे में ग्रामवासियों को जागरूक कर साथ ही जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर नवांकुर समन्वयक नितेश चौहान एवं परामर्शदाता लोकेश कुमार जांगड़े एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Top