गाँधीसागर। नम्बर आठ पर रविवार को रामलीला मैदान में रात्री आठ बजे भारत माता आरती कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमै भानपुरा से दयाराम भट्ट एवं प्रदीप वधवा उपस्थित रहे। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने अपने उदबोधन में कहा कि जिस प्रकार हम मंदीर मे भगवान की आरती,भजन,कीर्तन करते है उसी प्रकार भारत माता की आरती भी उसमें शामिल करना चाहिए।
आज इस कार्यक्रम का मकसद एक ही है हमें अपनी सनातन संस्कृति को पहचान दिलाने है आज हम अपने धर्म को नजर अंदाज कर रहे हैं बच्चे पैदाईशी मोबाईल मे आंखे गडाये बैठे है इसके जिम्मेदार माता पिता और हम है जो धर्म संस्कृति शिक्षा के बजाए मोबाईल की लत लगा रहे है।
सरपंच मनीष परिहार ने कहा कि हमें हमारे दैनिक जीवन में सनातन संस्कृति को भी सम्मलित करना चाहिए जब ही हमारा भारत देश उन्नति कर सकेगा। कार्यक्रम में भारत माता की आरती विधी विधान से की गई जिसमें बडी संख्या में महिला पुरुष सम्मलित हुए। कार्यक्रम मे मदनपुरी, चिमनलाल माटा, ताराचंद टेलर, माधुलाल गुर्जर, आशिष रत्नावत, सुनीता शर्मा, शोभासिंह, मांगी सिसौदिया, अनिल संघवी, आदि मौजूद थे वही कार्यक्रम का संचालन पूरन माटा ने किया।