logo

खबर-  नगर के दशहरा मैदान पर 76 वा गणतंत्र दिवस हर्षौल्लास व मनमोहक प्रस्तुतियों के साथ मनाया

रामपुरा। रामपुरा नगर में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ 76 वा गणतंत्र दिवस मनाया। पर्व की शुरुआत सुबह समयानुसार सभी स्कूलों व शासकीय कार्यालयों में ध्वजारोहण किया गया। नगर परिषद् में पार्षद संदीप धुलिया द्वारा झंडा वंदन किया गया बाद गाजे बाजे के साथ सभी स्कूलो की प्रभात फेरी नगर परिषद से प्रारम्भ हुई।

जो रामपुरा के प्रमुख मार्गो से होती हुई दशहरा मैदान पहुंची। जहाँ नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सीमा-जितेन्द्र जागीरदार के द्वारा झंडा वंदन किया गया। वही सन्देश का वाचन श्रीमती रचना-विजय दानगढ़ के द्वारा किया गया।

इस पर्व के मौके पर नप अध्यक्ष के द्वारा शांति के प्रतिक सफ़ेद कबूतर व गुब्बारे हवा मे उड़ाए। बाद शुरू हुआ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम जिसमे स्कूल के बच्चों द्वारा कई मनमोहक प्रस्तुतिया दी गई। सीनियर वर्ग में प्रथम सरस्वती शिशु मंदिर द्वितीय मेडम क्युरी हाई स्कूल व तृतीय स्थान पर जवाहर नवोदय विद्यालय रामपुरा रहे। वही जूनियर वर्ग में प्रथम आदर्श पोरवाल विद्या मंदिर द्वितीय रामपुरा कान्वेंट पब्लिक हा.से.स्कूल तथा तृतीय स्थान पर चमन पब्लिक स्कूल रामपुरा रहे जिन्हें पुरस्कृत किया गया। 

Top