logo

खबर-हर्षौल्लास के साथ मनाया गणतंत्र दिवस राष्ट्र गान के पश्चात हुआ कार्यक्रम संपन्न

मनासा। 76वा गणतंत्र दिवस काफी धूम धाम से मनाया गया कृषिमंडी में आयोजित मुख्य समारोह में जनपद अध्यक्ष श्रीमती कावेरी भाई ने झंडावंदन किया। वही मुख्यमंत्री के संदेश का वचन एसडीएम पवन बारिया ने किया। समारोह में नगर परिषद अध्यक्ष सीमा-अजय तिवारी, तहसीलदार बीएल मकवाना, सीएमओ रितेश पाटीदार, नगर परिषद उपाध्यक्ष किशोर जुलानिया भी मनचासिन थे। नगर की सभी स्कूलों का चल समारोह प्रातः नगर के प्रमुख मार्गो से निकाला गया।

चल समारोह कृषिमंडी में मै मुख्य समारोह मै शामिल हुआ जहां पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें करीब 11विद्यालयों ने अपनी प्रस्तुति पेश की जिसमें प्रथम स्थान पर कार्मल कॉन्वेंट, दूसरे स्थान पर मनासा कॉन्वेंट, स्कूल रही,चल समारोह में प्रथम फ्लोरेंस पब्लिक स्कूल, द्वितीय कार्मल कॉन्वेंट, तीसरे स्थान पर ग्रीन फिल्ड स्कूल रही राष्ट्र गान के पश्चात कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Top