logo

खबर- टीबी बिमारी की पडताल करने को लेकर निःशुल्क जांच शिवीर का किया गया आयोजन

गाँधीसागर। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम तहत् 19 जनवरी रविवार को सिवील डिस्पेन्सरी पर टीबी बिमारी की पडताल करने को लेकर निःशुल्क जांच शिवीर आयोजित किया गया। इस अवसर पर सौ दिवसीय टीबी मुक्त भारत अभियान की शपथ दिलाई गई। जिसमें एक्सरे बीपी शुगर थाईराइड एवं अन्य जांचे टीबी यूनिट भानपुरा ब्लाँक संधारा द्वारा की गई।

इस केम्प मे 152 मरीजो का स्वास्थ्य परीक्षण एवं जांचे गाँधीसागर नम्बर तीन स्वास्थ्य केन्द्र मे पदस्थ मेडीकल आफीसर डाँ.अंजली व्यास शोभा वास्कले (एसटीएस भानपुरा) जाकिर मंसुरी (सेक्टर सुपरवाईजर) मनोज सोनी (फार्मासिस्ट) रघुराजसिंह (आप्रेटर एक्सरा मशीन) एवं सहयोगी नरेन्द्र मीना अन्य स्टॉफ ने अपनी सेवाएँ प्रदान दी।

Top