गांधीसागर। अभ्यारण्य गांधीसागर के गेम रेंज पश्चिम क्षेत्र में 8 जनवरी बुधवार को टपकुड़ी के जंगलो में अनुभूति केम्प आयोजित किया गया। जिसमें शासकीय विद्यालय चेनपुरिया एवं बस्सी के 130 छात्र-छात्राओं को अभयारण्य क्षेत्र में भ्रमण करवाया गया। वन मंडलाधिकारी मंदसौर संजय रायखेरे की उपस्थिति में मास्टर ट्रेनर नील कमल आर्य एवं अनिल जैन ने विद्यार्थियों को वन, वन्य प्राणी एवं पर्यावरण के महत्व तथा वन संरक्षण के प्रति जागरूकता लाने के विषय मे बताया।
एवं वन विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में अवगत करा विद्यार्थियों को वन संवर्धन में योगदान देने हेतु प्रेरित किया। आर्य ने बताया कि यह केम्प जुलाई 2005 में गठित मध्यप्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड मप्र द्वारा संचालित किया जा रहा है। बोर्ड 2015-16 से लगातार अनुभूति शिविरों के माध्यम से स्कूलों के विद्याथियो को पर्यावरण संवेदी बनाने एवं उन्हें जागरूक कर पर्यावरण संरक्षण में अपनी सहभागिता प्रदान करने हेतु प्रयासरत है। इस अवसर पर क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। वन एवं वन्यप्राणी से संबधित प्रश्नोत्तरी एवं क्विज में विजेता विद्यार्थियो को पुरस्कृत भी किया गया।
वनमण्डलाधिकारी श्री संजय रायखेरे ने भी बच्चों के साथ नेचर ट्रेल में भ्रमण कर पर्यावरण एवं वन्य प्राणियों से संबंधित जानकारी देते हुए बच्चों को पर्यावरण संरक्षण हेतु जागरूक किया एवं शपथ दिलाई। गेम रेंजर अंकित सोनी, गेम रेंज पश्चिम के स्टाफ व शिक्षक गण चेनपुरिया से फूलचंद रायका गोपाल राठोर सुनीता माटा अंजू कथिरिया तथा प्राचार्य ओमप्रकाश गुप्ता डॉ.प्रभुलाल भट्ट प्रभा मेहरा मधुबाला धनोतिया टीना धनोतिया हाई स्कूल बस्सी की बावड़ी स्टाफ अनुभूति कैंप में उपस्थित रहे।