logo

खबर- पुलिस थाना गाँधीसागर में मछुआरा दल ने ज्ञापन सौपकर लगाया आरोप

गाँधीसागर। मछुआरा दल ने पुलिस थाना गाँधीसागर मे ज्ञापन सौपते समय आरोप लगाया है कि मत्स्य महासंघ मर्यादित गाँधीसागर एवं मत्स्य अनुबंध कर्ता नाब्रोश कंपनी गुजरात द्वारा पूरे गाँधीसागर जलाशय में नियम विरुद्ध नाम मात्र के मत्स्य बीज छोडे गए है। जिसके कारण पर्याप्त मात्रा में मछली जलाशय मे मौजूद नही होने से मछली कम पकड मे आ रही है ।

जबकि इसी अनुबंध फर्म को विगत शुरुआती तीन वर्षो मे औसत से अधिक मछली उपलब्ध करवाई गई थी। जलाशय में मछली कम आने से इनके सामने रोज़गार का संकट आ गया जिसके कारण मजबूरन वश कुछ सदस्य रोजगार की दृष्टि से अन्य तालाबों में मछली पकड अपना पेट पाल रहे है।

Top