logo

खबर-रात्रि में ठंड से बचाने हेतु गरीब असहाय लोगों को किए  कंबल वितरित,पढ़े शब्बीर बोहरा की रिपोर्ट 

मनासा। बढ़ती ठंड को देखते हुए  शनिवार देर रात मनासा नगर परिषद के विभिन्न कालोनियों में भ्रमण कर मनासा एसडीएम पवन बारिया, एसडीओपी विमलेश उईके व तहसीलदार बीके मकवाना ने जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार गरम कंबलो को गरीब असहाय और वृद्ध लोगों को ठंड से बचाने के लिए वितरित किए।

एसडीम, एसडीओपी व तहसीलदार ने नगर के रामतलाई, रामपुरा नाका, चौधरी कॉलोनी, पार्थ रेजिडेंस, जोगणिया माता बस्ती सहित अन्य कालोनी में भ्रमण कर गरीब असहाय लोगों को कंबल वितरित किए। एसडीएम पवन बारिया ने कहा कि यह सेवा गतिविधि शहर भर के जरूरतमंदों तक राहत पहुंचाने के उद्वेश्य से की गई है। कंबल वितरण का अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Top