logo

खबर-प्रशासन नें मिलावट से मुक्ति अभियाय के तहत चपलाना में किया दुग्ध चीलिंग सेंटर को सील

मनासा कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार मिलावट मुक्ति अभियान अंतर्गत आज दिनांक 04.12.24 को सूचना के आधार पर चपलाना तहसील मनासा स्थित बल्क मिल्क चीलिंग सेंटर फर्म श्री रितुराज डायरी, कल्पवृक्ष मार्ग चपलाना का निरीक्षण करने पर व प्राथमिक जांच में दो BMC में संग्रहीत मिस मिल्क में से एक बीएमसी में संग्रहीत मिक्स मिल्क 2400 लीटर में मिलावट की शंका पर 1नमूना लिया गया व एक बीएमसी में संग्रहीत मिक्स मिल्क में से शंका के आधार पर 1नमूना मिक्स मिल्क के नमूने लिए गए।

नमूना लेने के बाद शेष बचे 2200 लीटर मिक्स मिल्क को जांच रिपोर्टें आने तक जप्त किया गया एवं बिना लायसेंस के कारोबार करने पर लायसेंस लेने तक फर्म को सील बंद किया गया। फर्म के मालिक बिट्टू सिंह भाटी  निवासी चपलाना है ऐसा मौके पर उपस्थित संचालक समरथ सिंह भाटी द्वारा बताया गया।

Top