logo

खबर- सोयाबीन समर्थन मुल्य खरीदी उपार्जन केंद्र का हुआ शुभारंभ,पढ़ें शब्बीर बोहरा की रिपोर्ट

मनासा। आज गोपाल बसंत वेयर हाउस हाड़ी पिपल्या पर सोयाबीन समर्थन मुल्य खरीदी उपार्जन केंद्र का शुभारंभ किया। मण्डल अध्यक्ष मदनलाल रावत, कुकड़ेश्वर नप अध्यक्ष प्रतिनिधि महेंद्र पटवा, विधानसभा प्रभारी नरेंद्र मालवीय सत्यनारायण मंडवारिया आदि की उपस्थिति में गणपति तोल कांटा की पूजा अर्चना कर खरीदी केंद्र पर अपनी सोयाबीन उपज बेचने आए किसानों का सम्मान किया। किसानों से चर्चा कर अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार किसानों की सरकार है और किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य सरकार द्वारा दिया जा रहा। किसान सम्मान निधि से किसान को प्रोत्साहित करने के साथ ही सिचाई का रकबा बढाने का काम भी भाजपा सरकार ने किया है। मनासा के किसानों को गांधीसागर का पानी सिचाई के लिए मिलेगा इसके लिए रामपुरा मनासा माइक्रो उद्धवहन सिचाई परियोजना के साथ ही जिले की सिचाई योजना का काम भी प्रगतिरत है। इस अवसर पर पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता और किसान बन्धु उपस्थित थे।

Top