logo

खबर-मनासा दशहरा मैदान में एसडीएम ने पटाखा बाजार का किया निरीक्षण,सावधानी बरतने के दिए निर्देश 

मनासा। नगर में दीपावली को लेकर सोमवार से पटाखा बाजार भी शुरू हो गया है।दशहरा मैदान में पटाखों की दुकानें लगवाई गई हैं।प्रशासन की ओर से 98 लाइसेंस जारी किए गए हैं,मंगलवार देर शाम 6 बजे करीब मनासा एसडीएम पवन बारिया, तहसीलदार बीके  मकवाना ने अमले के साथ पटाखा दुकानों का निरीक्षण किया है।एसडीएम ने पटाखा व्यापारियों द्वारा बंद किए गए 3 रास्तों को खुलवाया और नियमों से दुकान संचालित करने के निर्देश दिए। दुकानों में आग बुझाने के साधन, बालू रेत पानी की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए। एसडीएम ने कहा लाइसेंस के दौरान प्रशासन से गाइड लाइन तय की गई है उसके अनुरूप दुकान में संसाधन रखें।

लाइसेंस में जो दुकान का स्थल जारी किया है, इसके अलावा अन्य जगह पर अगर पटाखा बेचने की शिकायत मिली तो कार्रवाई की जाएगी। साथी एसडीएम ने दुकानों में पटाखे और लाइसेंस की जांच की साथ ही जिस लायसेंस धारक के नाम से दुकान हे उनके लायसेंस की कॉपी दुकान के बाहर चस्पा करने के निर्देश दिए। अगर किसी भी दुकान पर कमियां पाई जाती है तो उस दुकानदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ।

Top