logo

खबर-हर घर दस्तक अभियान के अंतर्गत सीएमओ पाटीदार ने नगर भ्रमण कर नागरिकों से किया स्वच्छता संवाद 

मनासा। नगर परिषद मनासा द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 अंतर्गत निकाय स्तर हर घर दस्तक अभियान चलाया गया है। अभियान के तहत मुख्य नगर पालिका अधिकारी रितेश कुमार पाटीदार ने नगर एवं वार्डों में जाकर नागरिकों से स्वच्छता संवाद किया। रहवासी नागरिकों की समस्या को जाना एवं तत्काल समस्याओं का समाधान करने हेतु स्वच्छता निरीक्षक लोकेंद्र साधु व स्वच्छता जमादार अश्विन दुर्गज को निर्देशित किया। सुबह करीब 7 बजे नगर परिषद सीएमओ पाटीदार नगर भ्रमण पर निकले। विकास खण्ड पहुंच कचरा वाहन, मटपंप, फायर ब्रीगेड सहित नगर परिषद द्वारा संचालित वाहनों की जानकारी ली। यहां से स्वच्छता नोडल लोकेंद्र साधू, जमादार अश्विन दुर्गज और स्वच्छता शाखा के कर्मचारियों के साथ नगर में वार्डो का भ्रमण किया।

वार्ड क्र 6 पार्षद प्रतिनिधि पुष्कर झंवर के साथ उनके वार्ड की सफाई व्यवस्था देखी। यहां खाली पड़े प्लाट में गंदगी की शिकायत पर मकान मालिक को सूचना पत्र जारी कर वहां नगर परिषद का बोर्ड स्थापित करने के लिए भी निर्देश दिए। सीएमओ श्री पाटीदार ने कहां नगर में जहां जहां खुले प्लाट है और वहां गंदगी अथवा प्लाट का  वेस्ट मटेरियल पड़ा है। ऐसे सभी स्थान को चिन्हित कर प्लाट मालिकों को नोटिस जारी किया जाए। 7 दिवस में प्लाट मालिक अपने प्लाट पर बाउंड्रीवाल अथवा सफाई नहीं करवाते वहां नगर परिषद की संपति का बोर्ड लगाया जाएगा। वहीं सफाई व्यवस्था में कार्य की प्रति लापरवाही रखने वाले सफाई कर्मचारियों को भी अपने कार्य को जिम्मेदारी से करने के लिए निर्देश दिए। निरंतर सुरक्षा उपकरण पहन कर ही कार्य करने के लिए कहां और जो भी सफाई कर्मचारी कार्य के प्रति लापरवाही रखता है उसके अनुपस्थित लगाने के लिए वार्ड जमादारों को कहां।

साथ ही दुकानदारों को अपने दुकान के बाहर डस्टबिन रखने हेतु निर्देशित किया और ग्राहकों को भी खुले में कचरा डालने के लिए रोकें टोकें तथा डस्टबिन का उपयोग करने की समझाइश दें और अपने दुकानों के आसपास स्वच्छता बनाए रखें, खुले में कचरा ना डालें कचरा वाहनों में ही कचरा डालें। दूध विक्रेता, ढाणी संचालक सहित अन्य व्यापारी जिन्होने नगर परिषद में पंजीयन नहीं करवा रखा है अथवा फूड लाइसेंस नहीं है उनके खिलाफ भी कार्रवाई करने के लिए स्वच्छता नोडल और जमादारों को निर्देशित किया। घर घर दस्तक अभियान के तहत नगर में वार्ड भ्रमण एवं रोको टोका अभियान लगातार जारी रहेगा।

Top