logo

खबर-कंपोस्टिंग मशीन एवं श्रेडर मशीन से नगर परिषद मनासा को अब कचरे का रीसाइकलिंग करने में होगी अब बड़ी आसानी

मनासा। निकाय मनासा में स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के अंतर्गत व स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के तहत नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सीमा-अजय तिवारी एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी रितेश कुमार पाटीदार के निर्देशन में और उपयंत्री रवीश कादरी के नेतृत्व में निकाय ट्रेंचिंग ग्राउंड पर ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के पुनः चक्रण हेतु गीले कचरे से जैविक खाद निर्मित के लिए कंपोस्टिंग मशीन अथवा सूखा कचरा प्लास्टिक पुनः चक्रण प्रक्रिया के लिए श्रेडर मशीन आज प्राप्त हुई। अब कचरे को पुनः चक्रण करने में होगी बड़ी आसानी, नगर परिषद मनासा को स्वच्छ भारत मिशन को बढ़ावा देने के लिए मिली एक नई सौगात।

Top