गाँधीसागर। २ अक्टोम्बर मंगलवार को ग्राम पंचायत गाँधीसागर में गाँधी जयन्ती के अवसर पर स्वच्छता अभियान पखवाडा मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारम्भ भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जन्म जयंती तथा महात्मा गांधी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर शुरू किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरपंच मनीष परिहार ने शास्त्रीजी एवं गांधीजी के कार्यो को उपस्थित नागरिकों को बताया तथा स्वच्छता अभियान को एक मिशन के रूप मे चलाए जाने का संदेश दिया। स्वास्थ्य कर्मी भानपुरा रोहित टेलर ने एचआईव्ही एड्स के रोकथाम तथा उपचार की जानकारी प्रदान की साथ ही सचिव देवीलाल कछावा ने प्रधानमंत्री सूर्यघर मुक्ति योजना पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर हायर सेकेण्डरी स्कूल के छात्र छात्राओं ने रंगोली प्रतियोगिता तथा निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें निर्णायक टीम द्वारा घोषित प्रथम द्वितीय पुरस्कार तथा पारितोषिक वितरण किया गया। ग्राम पंचायत सरपंच एवं पंचगणो आंगनवाडी एवं आशा कार्यकर्ता ने सफाई मित्रो का पुष्पहारो से सम्मान किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में निजी विद्यालय की पहली कक्षा की छात्रा निर्वी प्रदीप माटा ने भी रंगोली बनाई जिसे उपस्थित नागरिको ने सराहना की। आंगनवाडी कार्यकर्ताओं तथा सरपंच मनीष परिहार ने बालिका को रंगोली में भाग लेने की सराहना करते हुए कन्या पूजन किया। कार्यक्रम के अंत में सरपंच परिहार ने स्वच्छता को लेकर शपथ ग्रहण करवाई तथा पंचायत प्रांगण में सफाई की। कार्यक्रम का संचालन पूरन माटा ने किया इस अवसर पर जन शिक्षक कृष्णकांत गोस्वामी, शिक्षक दशरथ गायरी, विशाल परदेसी, कमल माली, दिनेश शर्मा, जगदीश गायरी, राजेश व्यास, विपुल गुप्ता, धीरजसिंह सिसौदिया, विराट परिहार आदि मौजूद थे।