logo

खबर- स्वास्थ्य स्टाफ से निः संकोच बीमारी के बारे में बताएं एवं उचित सलाह परामर्श ले

गांधीसागर। हायर सेकेंडरी स्कूल गांधीसागर नंबर 3 पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा सघन जागरूकता अभियान शनिवार को मनाया गया जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों को विभिन्न बीमारियों एवं उनके उपचार संबंधी जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर  नर्सिंग ऑफिसर माला सूर्यवंशी ने अपने उद्बोधन में मलेरिया, डेंगू, कुत्तों के काटने, एचआईवी एड्स एवं टीबी जैसी संबंधित बीमारियों एवं उपचार के बारे में समझाईस दी। साथ ही छात्राओं को अपनी बीमारी के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि आपको कुछ भी हो किसी भी महिला स्वास्थ्य स्टाफ से निः संकोच बीमारी के बारे में बताएं एवं उचित सलाह परामर्श करें। साथ ही माला सूर्यवंशी ने कहा कि स्वास्थ्य के साथ अपने घरों एवं आसपास में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें नालियों या टंकी में ज्यादा दिन तक पानी नही रखें क्योंकि जमा पानी में मच्छरों का जन्म होता एवं कई बिमारिया उत्पन्न होती है। इस अवसर पर रोहित टेलर लेब टेक्नीशियन भानपुरा, धापू चौहान एएनएम, प्रभारी प्राचार्य रचना मण्डलोई एवं विधालय स्टॉफ उपस्थित थे।

Top