गाँधीसागर। बांध के केचमेन्ट एरिया में हो रही लगातार बारिश को देखते हुए तथा जल संसाधन विभाग के गेज स्टेशनों से पानी की आवक को देखते हुए विभाग के वरिष्ट अधिकारियों से प्राप्त निर्देशानुसार शनिवार 28 सितम्बर को दोपहर बारह बजे गाँधीसागर बांध के तीन स्लूज गेटों को खोलकर 57 हजार क्यूसेक पानी छोडा जा रहा है। कार्यपालन यंत्री सी.एस.चरावण्डे ने दुरभाष पर जानकारी देते हुए बताया कि इंदौर उज्जैन में बारिश की स्थिती तथा केचमेंट क्षेत्र मे लगातार आवक 93 हजार क्यूसेक पानी को देखते हुए तीन स्लूज गेट खोलकर 57 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। विभाग निरन्तर केचमेंट क्षेत्र में कार्यरत गेजिंग स्टेशनो से पानी की आवक पर नजर रखे हुए हैं तथा स्थिती को देखते हुए आगामी समय में गेट खोले रखने अथवा बंद करने पर निर्णय लिया जाएगा। इसके पूर्व भी 12 सितम्बर को भीबारिश के चलते तथा पानी की आवक की स्थिती को देख एक स्लूज गेट खोला गया था। गेट खुलने की सूचना पर पुलिस थाना गाँधीसागर ने बांध के समीप पुलिया पर किसी भी अप्रिय घटना पर नजर रखने हेतु पुलिस स्टॉफ तैनात कर दिए गए।