logo

खबर-मां आतरी के समक्ष लिया सच्ची शिक्षा देने की, पढ़े मनोज खाबिया की रिपोर्ट

कुकडेश्वर। समीपस्थ मां आतरी के दरबार में विद्यालय को अच्छा बनाना और बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए अनुठा प्रयास शिक्षा विभाग से नवीन पदस्थापना पर आयें प्राचार्य युवराज चंदेल ने अपने प्राचार्य का पद भार ग्रहण मां आतरी के दरबार में पंहुच कर लिया। उक्त अवसर पर समस्त स्टाफ और गांव के गणमान्य जन जन प्रतिनिधि और पालक शिक्षक संघ की उपस्थिति में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्राचार्य पद का प्रभार लिया। ज्ञात हो आतरी के स्कुल में कई वर्षों से उक्त पद रिक्त होकर यह प्रभार एस एस चंद्रावत के पास था उक्त अवसर पर प्राचार्य चंदेल ने बताया कि विद्यालय को अच्छा बना कर स्कुल समय पर लगें और अच्छी शिक्षा सभी को मिलें ऐसा मेरा प्रयास रहेगा। सभी बच्चों की पुरी उपस्थिति सुनिश्चित की जायेगी।

Top