logo

खबर-नगर में यंग थिंकर्स फोरम का हुआ आयोजन, पढ़े मनोज खाबिया की रिपोर्ट

कुकडेश्वर। नगर में यंग थिंकर्स फोरम द्वारा आयोजित बुक रिव्यू और समूह चर्चा कार्यक्रम का सफलता पूर्वक आयोजन संपन्न हुआ। उक्त आयोजन में  The  Power of Your Subconscious  Mind पुस्तक पर शिवांग सगवालिया और शुभम मंडवारिया द्वारा बुक रिव्यू प्रस्तुत किया गया,जिसके पश्चात भारत के पड़ोसी देशों की वर्तमान स्थिति और इसका हमारे राष्ट्र पर प्रभाव जैसे विषय पर गहन चर्चा की गई और युवाओं का फोकस बांग्लादेश की वर्तमान स्तिथि पर अधिक रहा जो की उन्हें एक जागरूक भारतीय बनाता है। कार्यक्रम के बाद बातचीत में अपूर्व पटवा द्वारा बताया गया कि इस प्रकार के आयोजन से युवाओं में नई सोच,भारतीयता,विचारो की क्रांति और नेरेटिव को गढ़ने की क्षमता को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने नीमच, मनासा, कुकड़ेश्वर, रामपुरा और जावद के सभी युवाओं से आग्रह किया कि वे इस प्रकार के आयोजनों में सक्रिय भागीदारी करें और अपने ज्ञान को साझा करें। और जो भी युवा भारतीय ज्ञान परंपरा पर अपनी रिसर्च करना चाहता है वह हमसे निशुल्क सहयोग प्राप्त कर सकता है। अगर आप भी ऐसी चर्चाओं में हिस्सा लेना चाहते हैं, तो हमारे आगामी कार्यक्रमों में जुड़ें और एक सकारात्मक बदलाव का हिस्सा बनें।

Top