logo

खबर-जिला स्तरीय ओपन कराते चैंपियनशिप में नीमच की नारी शक्ति ने शानदार प्रदर्शन कर 54 मेडल किए प्राप्त  


मनासा। उज्जैन में आयोजित इंडियन ओपन कराते चैंपियनशिप में दिनांक 9/11/24 को सेल्फ डिफेंस इंडियन कराते के प्रेजिडेंट व संभागीय कराते प्रमुख द्वारा प्रतियोगिता सम्पन्न कराई गई। उज्जैन, नीमच, अगर मालवा व रतलाम के खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें जिला नीमच के कुल 46 खिलाड़ियों ने काता व कुमिते विधा में शानदार प्रदर्शन कर 54 मेडल प्राप्त किए। जिसमें कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मनासा की छात्रा कुमारी तंजीला नौशाद पठान ने कराटे में सिल्वर व काता में गोल्ड मेडल और कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मनासा की ही दोनों छात्राओं ने अच्छा प्रदर्शन कर के गोल्ड व सिल्वर अपने नाम कर स्कूल का नाम रोशन किया। छात्राओं की जीत पर स्कूल परिवार और से बधाई शुभकामनाए दी गई।

Top