कुकड़ेश्वर। शासकीय पशु चिकित्सा विभाग कुकड़ेश्वर द्वारा वर्षा जनीक व मौसमी बिमारियों के बचाव हेतु पशुओं का टीका करण कार्य किया जा रहा है इसी के तहत अरावली गौशाला में पशु चिकित्सक डॉ.महेंद्र कछावा,डॉ. अर्जुन राठौर ने अपनी टीम के साथ गौवंश को खुर पका, मुंह पका रोग व मौसमी और वर्षा जनिक बिमारियों से बचाव हेतु सभी गौवंश का टीकाकरण किया गया। उक्त अवसर पर गौ सेवक मनीष गोडाल, हेमंत, बाबूलाल भील, कचरू लाल,कैलाश राठौर,महावीर सिसोदिया आदी का सराहनीय सहयोग रहा।