कुकडेश्वर। भारत सरकार के निर्देशानुसार व स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के अंतर्गत नगर परिषद कुकड़ेश्वर में नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला पटवा, महेंद्र पटवा एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमल सिंह परमार, उपाध्यक्ष श्रीमती सोनाली पटवा, प्रतिनिधि उज्जवल पटवा, पार्षद भागीरथ मालवीय, राजु मालवीय,पार्षद प्रतिनिधि रामु कच्छावा, गणमान्य नागरिक नगर परिषद के समस्त कर्मचारी, सफाई मित्रों की उपस्थिति में महादेव मंदिर प्रांगण से सफाई के साथ अभियान का शुभारंभ किया गया। एवं स्वच्छता की शपथ दिलाकर स्वच्छता जागरूकता रथ को नगर में स्वच्छता जागरूकता के लिए रवाना किया उक्त कार्यक्रम 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाया जाएगा स्वच्छता की सेवा कार्यक्रम को नगर परिषद कार्यालय में गणेश पूजा कर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का लाइव प्रसारण सुनाया गया।