कुकडेश्वर। वर्तमान मौसम की मौसमी बिमारियों की रोकथाम एवं स्वच्छता अभियान के तहत डेंगु मलेरिया मच्छरों की रोकथाम हेतु नगर परिषद द्वारा जागरुकता अभियान के साथ ही नप अध्यक्ष उर्मिला महेंद्र पटवा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमलसिंह परमार के आदेशानुसार नगर में स्वच्छता के साथ साथ कीटनाशक दवाई का छिड़काव व बड़ते मच्छरों की रोकथाम के लिए प्रेशर पंप से कीटनाशक दवाई स्प्रे नगर के सभी वार्डों व गलियों में प्रारंभ की। जो नीम चौक, तमोली चौक से प्रारंभ कर नगर के सभी वार्डों में करवायी जा रहीं हैं अध्यक्ष उर्मिला पटवा ने आमजन से स्वच्छता बनायें रखने की अपील की वहीं मुनपा अधिकारी कमलसिंह परमार ने आमजन से घरों के आसपास पानी एकत्रित ना होने व घरों में ज्यादा समय तक टंकीयों में पानी भरा नहीं रहने दें साथ ही गंदगी और कुडा कड़कट आम रास्ते में नहीं डालने के साथ स्वच्छता बनायें रखने की अपील की।