logo

खबर- गाँधीसागर बांध का जलस्तर पहुँचा 1309.51 फीट, आवक को देखते एक छोटा गेट खोला

गांधीसागर। वर्षाकाल के सीजन को तीन महिने से भी अधिक हो चुका है और अब यह सीजन अंतिम पडाव पर है और औसत आंकडे से भी अधिक बारिश हो चुकी है। तथा गाँधीसागर झील अपने पूरे शवाब पर लहरे उठ रही है गुरुवार दोपहर 12:30 बजे कन्ट्रोल रूम जल संसाधन विभाग गाँधीसागर बाँध में जलस्तर 1309.51 फीट दर्ज की गई है तथा इसी समय 74 हजार क्यूसेक पानी की आवक बनी हुई है। कन्ट्रोल रूम जल संसाधन विभाग गाँधीसागर कार्यपालन अधिकारी सी.एस. चरावण्डे से हमारे रिपोर्टर पूरन माटा ने मुलाकात कर जलस्तर की जानकारी ली। चरावण्डे ने बताया कि अभी इस माह गाँधीसागर बाँध पर 1306 से 1311 फीट जलस्तर मेन्टेन रखना है। तथा केचमेन्ट एरिए में बरसात की स्थिति एवं पानी की आवक को देखते हुए गुरुवार दोपहर साढ़े बारह बजे एक स्लूज गेट खोला गया है। वही सुत्रो की माने तो वर्तमान में जलस्तर 1309.22 फीट रखा जाना चाहिए मगर 2019 में गाँधीसागर बांध मे भयावह स्थिती को देख प्रशासन किसी प्रकार की रिस्क उठाना नही चाहता और जलस्तर  को कदम-कदम फुंक कर आंकलन करना पड़ रहा है। गाँधीसागर बांध के एक गेट खुलने को लेकर राजस्थान राज्य के राणा प्रताप सागर बांध, जवाहर सागर बांध और कोटा बैराज को सूचित एवं सतर्क कर दिया गया है।

Top