गांधीसागर। भारतीय स्टेट बैक गाँधीसागर का नवीन भवन लोकार्पण मंगलवार १० सितम्बर को कुंदन ज्योति महाप्रबंधक भोपाल के कर कमलो द्वारा सतीशचंद गुप्ता उप महाप्रबन्धक इंदौर की मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाप्रबन्धक कुंदन ज्योति ने कहा कि हमारी स्टेट बैंक ऑफ़ इंदौर की ब्रांच 1972 से भी पुरानी ब्रांच है जो यहां के ग्राहक है जिसमें पुराने ग्राहक वह सब जानते हैं की शाखा थोड़ी पुरानी हो गई थी और समय की मांग थी तो स्टेट बैंक जो है आपके सभी सम्मानित ग्राहक के लिए नई शाखा लेकर आया है ताकि आप लोगों को उत्कर्ष सेवा मिल सके। भारतीय स्टेट बैंक देश ही नही बल्कि विश्व में बडे बैंको मे से एक है इसका प्रमुख कारण है कि आप सभी सम्मानित ग्राहक हमसे जुडे हुए है। गाँधीसागर शाखा में जो भी सुविधा की आवश्यकता है उसे मैं अपने स्तर पर सभी सुविधाएँ शिघ्र उपलब्ध करवाऊंगा। सरपंच मनीष परिहार ने अपने उद्बोधन में कहा कि गाँधीसागर एसबीआई शाखा के लिए ब्रांच मैनेजर मुकेश मीणा ने दिल से कार्य करवाया और इस ब्रांच को बहुत ही कम समय में सुज्जित सुविधाजनक बनाया है। कार्यक्रम के पूर्व उपस्थित अतिथियों ने नवीन शाखा का रिबन काट कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर अधिकारियो ने शाखा प्रांगण में पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम में अशोक खंडेलवाल, मोहनलाल चतुर्वेदी (नावली ), सरपंच मनीष परिहार, माधुलाल गुर्जर सहित समस्त शासकीय अशासकीय विभाग प्रमुख पत्रकार गण उपस्थित थे।