रामपुरा। आज दिनांक 03.09.2024 को पुलिस थाना रामपुरा जिला नीमच मध्यप्रदेश द्वारा एक प्रेस नोट जारी कर बताया की अनुविभागीय अधिकारी मनासा एवं थाना रामपुरा के द्वारा कस्बा रामपुरा के चिकित्सालय परिसर का निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच श्री अंकित जायसवाल के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी एवं थाना रामपुरा के द्वारा थाना रामपुरा क्षेत्र के शासकिय चिकित्सालय एवं बुरहानी चिकित्सालय रामपुरा का भ्रमण किया। एवं चिकित्सालय में लगे सीसीटीवी केमरो की जानकारी ली एवं चिकित्सालय के महिला स्टाफ से चर्चा की तथा शासकिय चिकित्सालय रामपुरा में डॉ. प्रमोद पाटीदार से अस्पताल परिसर में सीसी टीवी के केमरे लगाने एवं अतिरिक्त लाईट लगाने के बारे मे चर्चा की गई तथा महिला स्टाफ के डयुटी के संबध मे चर्चा की गई एवं शासकिय चिकित्सालय में लगे सीसी टीवी केमरो कि गुणवत्ता को भी चेक किया गया।