कुकडेश्वर। मध्य प्रदेश शासन की मंशा अनुसार जिला कलेक्टर के दिक्षा निर्देशन में मनासा तहसील के कार्यस्थलों पर महिला सुरक्षा के संबंध में शासन के निर्देशानुसार आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने हेतु शासकीय चिकित्सालय मनासा एवं शासकीय महाविद्यालय मनासा में एसडीएम पवन बारिया एवं एसडीओपी विमलेश उईके के द्वारा निरीक्षण किया गया। महिला सुरक्षा संबंधी आवश्यक व्यवस्था हेतु तहसील के सभी संस्था प्रभारी को निर्देशित किया गया मनासा, रामपुरा, कुकडेश्वर व तहसील के सभी कार्य स्थलों पर संस्था प्रमुख ध्यान देवें।