logo

खबर-खाद्य अधिकारी ने फ्रुट विक्रेता के यहां पंहुच लिए सेम्पल, पढ़े मनोज खाबिया की रिपोर्ट

कुकडेश्वर। जिला कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार मिलावट से मुक्ति अभियान अंतर्गत मनासा एसडीएम पवन बारिया के निर्देशन मे खाद्य अधिकारी जितेंद्र श्रीवास्तव ने दिनांक 29.08.24 को मनासा शहर  में  एप्पल में कलर एवं केमिकल की शिकायत एवं वीडियो फुटेज से जानकारी मिलने पर कोर्ट गेट के सामने इमरान फ्रूट विक्रेता, जाकिर फ्रूट विक्रेता होटल गणपत के सामने मनासा, न्यू बालाजी फ्रूट मर्चेंट सब्जी मंडी के सामने मनासा, बालाजी फ्रूट मर्चेंट, सब्जी मंडी मनासा, मंगलम फ्रूट बसेर जी का बाड़ा मनासा का निरीक्षण किया गया एवम प्राथमिक निरीक्षण करने पर एप्पल में मिलाए गए कलर एवम केमिकल की पुष्टि नहीं हुई, कलर एवम केमिकल जांच हेतु इनसे कुल 6 नमूने एप्पल के जांच हेतु लेकर प्रयोग शाला इंदौर को भेजे जायेंगे इस तरह की जांच निरंतर जारी रहेगी।

Top